दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी: ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पतलिया निगलनी गांव निवासी 14 वर्षीय छात्र का पेड़ पर लटका संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजा है जहां. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.बताया जा रहा है कि ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पतलिया निगलनी गांव निवासी 14 वर्षीय छात्र शनिवार से लापता थी. ग्रामीणों ने रविवार देर शाम छात्रा के शव को पेड़ पर लटका देख इसकी सूचना राजस्व पुलिस के दी. जिसके बाद मौके पर पटवारी जीवन मेहता मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजा है .पटवारी के मुताबिक प्रथम दृष्टि मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा पटवारी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.परिवार वालों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध होने के चलते रेगुलर पुलिस को स्थांतरित किया जाएगा परिवार वालों के मुताबिक छात्रा काफी दिनों से परेशान चल रही थी.छात्रा की एक बड़ी बहन भी है.उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने पुलिस से जांच करने की मांग की है.फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही कारणों का पता चल सकेगा. रविवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.