दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि मेरी विधानसभा क्षेत्र हल्द्वानी में विकास कार्यों हेतु मेरे द्वारा खनन न्यास निधि से कार्य करने हेतु आपके कार्यालय को प्रस्ताव प्रेषित किये गये थे। जिस पर अभी तक कोई भी स्वीकृति आपके द्वारा नहीं की गयी है। जनपद की अन्य विधानसभाओं में खनन न्यास के अभी तक कितने कार्य स्वीकृत किये गये है। कृपया इसकी भी जानकारी मुझे अवगत कराये। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में अतिआवश्यक विकास कार्यों में भेदभावपूर्ण रवैया अत्यन्त दुर्भाग्य का विषय है। अतएव आपसे अनुरोध है कि खनन न्यास निधि से मेरी विधानसभा क्षेत्र से विकास कार्यों हेतु भेजे गये प्रस्तावों को अतिशीघ्र स्वीकृत करने का कष्ट करें।