हल्द्वानी – टैक्स चोरी की शिकायत को लेकर कर विभाग ने यहां डाला छापा, कई ट्रांसपोर्टर आए गिरफ्त में

Spread the love

दीपक अधिकारी

 

हल्द्वानी

 

हल्द्वानी – बीते कई दिनों से नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में टैक्स चोरी की शिकायत मिलने के बाद अब कर विभाग एक्शन मोड पर है, बीते दिनों आपके अपने पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल “न्यूज़ टुडे नेटवर्क” ने एक खबर प्रकाशित की थी जिसमें प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने कर चोरी का आरोप लगाया था लिहाजा खबर पढ़ते ही कर विभाग एक्शन मोड़ पर आया और कई ट्रांसपोर्टरों पर एक्शन लिया गया है.। हल्द्वानी में हुई ताबड़तोड़ छापेमारी कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी में बीते मंगलवार को प्रवर्तन दल ने जॉइंट कमिश्नर रोशन लाल साह के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्यवाही की है, हल्द्वानी प्रवर्तन दल की डिप्टी कमिश्नर हेमलता शुक्ला ने बताया की लगातार मिल रही शिकायतों के बावजूद टीम ने यह छापेमारी डाली है, उन्होंने बताया की ट्रांसपोर्ट नगर में वसुन्धरा ट्रांसपोर्ट के मालिक इंद्र कुमार भुटयानी और मीण महेश के मालिक गोल्डी सहित एक दर्जन से ज्यादा कारोबारियों के गोदामों में टैक्स चोरी की जाँच जारी हैं , जिसके बाद टीम ने मंगलवार को छापा डाला है. ट्रांसपोर्टरों के दस्तावेज लिए कब्जे में डिप्टी कमिश्नर हेमलता शुक्ला ने बताया की यह ट्रांसपोर्ट दिल्ली, पंजाब और उत्तरप्रदेश से कम्बल, कपडा, परचून सहित कई तरह के माल को हल्द्वानी लाते हैं, उन्होंने कहा इन ट्रांसपोर्टों की बिल और बिल्टियों का मिलान कर जांच और पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही टीम द्वारा दस्तावेज कब्जे में लिए हैं. इस दौरान छापेमारी टीम में जॉइंट कमिश्नर रोशन लाल साह, अस्सिस्टेंट कमिश्नर दीपक कुमार, मोहद क़ासिम, राज्य कर अधिकारी बीएम जोशी, जेएस नेगी, सत्य प्रकाश, विनोद प्रकाश मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *