दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी में चोरों का आतंक जारी, प्राइमरी स्कूल बना निशाना
हल्द्वानी। शहर में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला जेल रोड चौराहे पर स्थित एक प्राइमरी स्कूल का है, जहां अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर स्कूल के किचन से बर्तन चोरी कर लिए चोरी की इस घटना के बाद स्कूल में मिड डे मील व्यवस्था प्रभावित हो गई है, जिससे बच्चों को भोजन नहीं मिल पाएगा। स्कूल प्रशासन ने बताया कि किचन में रखे जरूरी बर्तनों के चोरी हो जाने से भोजन तैयार करना फिलहाल संभव नहीं है यह घटना हल्द्वानी कोतवाली अंतर्गत हीरानगर चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।



