

दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
फूलदेई बैंक्वेट हॉल हल्द्वानी में हुआ द्विवार्षिक अधिवेशन, जिलाभर से मिनिस्टीरियल कार्मिकों ने लिया प्रतिभाग
हल्द्वानी। उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसियेशन उत्तराखंड की नैनीताल जनपद इकाई की नई जिला कार्यकारिणी का गठन मंगलवार को हल्द्वानी के फूलदेई बैंक्वेट हॉल कमलुवागांजा रोड में आयोजित द्विवार्षिक अधिवेशन के दौरान सर्वसम्मति से कर लिया गया। अधिवेशन में जिले भर के विभिन्न विभागों से जुड़े मिनिस्टीरियल संवर्ग के कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से नीरज कुमार चौहान को जिला अध्यक्ष, अनिल कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सोमपाल सिंह को जिला मंत्री, ज्योति बडौला को संयुक्त मंत्री तथा लोकेश सनवाल को संगठन मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं हल्द्वानी शाखा से ललित मोहन को शाखा अध्यक्ष और खवेन्द्र पाल सिंह को शाखा मंत्री चुना गया। कार्यक्रम में नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष नीरज चौहान ने वरिष्ठ मिनिस्टीरियल कार्मिक कमल प्रताप भाकुनी को एसोसिएशन का संरक्षक नामित किया अधिवेशन में मुख्य अतिथि मनोहर कुमार मिश्रा, अति विशिष्ट अतिथि आर.एस. पैरी, विशिष्ट अतिथि रमेश चंद्र जोशी और सुषमा ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं दीं चुनाव प्रक्रिया में आर.एस. ऐरी ने मुख्य चुनाव अधिकारी तथा श्री रमेश चंद्र जोशी ने चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाई। मंच संचालन की जिम्मेदारी श्री मनोज पंत ने संभाली, जबकि पूर्व जिलाध्यक्ष कमल प्रताप भाकुनी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर रंजना बिष्ट, दीपा गोस्वामी, कल्पना भंडारी, मनीषा पंत, प्रमोद कुमार पाटनी, हरीश चंद बोरा, विकास राणा और रामचंद्र सुयाल सहित बड़ी संख्या में मिनिस्टीरियल कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिवेशन के सफल आयोजन से संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और नव निर्वाचित टीम ने कर्मचारियों के हितों की मजबूती से पैरवी का संकल्प लिया।





