दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 31 जनवरी से 2 फरवरी तक राज्य के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी, जबकि निचले इलाकों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है संभावित भारी बर्फबारी को देखते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कुमाऊं मंडल के सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बर्फ हटाने के लिए जेसीबी मशीनों को तैयार रखने के आदेश दिए हैं, ताकि बर्फबारी के दौरान बंद होने वाले रास्तों को तुरंत खोला जा सके और आवागमन सुचारु रखा जा सके इसके साथ ही कमिश्नर ने मोबाइल नेटवर्क और संचार व्यवस्था को 24×7 दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि कुमाऊं के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के दौरान सबसे बड़ी चुनौती बंद पड़े मार्गों को खोलना होती है, इसलिए प्रशासन को पूरी तैयारी के साथ सतर्क रहने की जरूरत है।कमिश्नर दीपक रावत ने भारी बारिश और बर्फबारी के दौरान आम जनता से सुरक्षित ड्राइविंग करने की अपील की है। उन्होंने पर्यटकों से भी सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने और सावधानी बरतने का आग्रह किया, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।


