काठगोदाम रेलवे जंक्शन पर हुआ आतंकी हमला,तीन लोग घायल, जवानों ने एक आतंकी को मारा, दो आतंकी पकड़े ..मॉकड्रिल

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

कुमाऊं के आखरी और सबसे बड़े काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आतंकी हमले की सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ-साथ रेलवे महत्व में हड़कंप मच गया. आतंकी घटना की सूचना के बाद सड़कों पर पुलिस और प्रशासन की गाड़ियां दौड़ने लगी. भारी बारिश के बीच सूचना मिली कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ है. स्टेशन पर पहुंचे यात्री भी असमंजस में रह गए.जहां पुलिस प्रशासन ने सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया. आतंकी हमले की सूचना पर ATS एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड के साथ-साथ बम निरोधक दस्ते के अलावा पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ और मेडिकल की टीम के साथ-साथ फायर की टीम भी पहुंची. पूरे मॉक ड्रिल ऑपरेशन में तीन लोग घायल हुए जहां पुलिस प्रशासन ने एक आतंकी को मार गिराया जबकि एक आतंकी घायल हु जबकि एक आतंकी को पुलिस की टीम पकड़ने में कामयाब रही इस दौरान दिल्ली से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन भी स्टेशन पर पहुंची हुई थी. यात्रियों में दहशत रही और वे इधर-उधर भागते दिखाई दिए. फिर वहां पर बचाव कार्य शुरू किया गया. बाद में यात्रियों को पता चला कि यह तो मॉक ड्रिल करवाई जा रही है इसके बाद यात्रियों और अन्य लोगों ने राहत की सांस ली मॉक ड्रिल के दौरान हर जगह एक एंबुलेंस, दमकल गाड़ी, डॉग स्क्वायड और 80 से 90 जवान शामिल रहे. इस दौरान मौके पर पहुंचे इस पर सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आमजन को आपातकालीन स्थिति में किस तरह अपने साथ-साथ अपने आसपास के व्यक्तियों को सुरक्षित रखा जाए की जागरूकता करना है उन्होंने कहा कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन कुमाऊं का सबसे बड़ा स्टेशन है और यहां पर भारी संख्या में पर्यटक आते हैं जहां कैंची धाम के लिए भी यहां पर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है भविष्य में किसी तरह की आतंकी घटना होने पर कैसे निपटा जाए इसका मॉक ड्रिल किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *