दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुप्रीम फैसला आने की संभावना है जिसको लेकर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए बड़े स्तर पर मोर्चा संभाल लिया है। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, जबकि पैरामिलिट्री फोर्सेज को भी तैयारी की हालत में रखा गया है सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पुलिस ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस LMG पोस्ट भी स्थापित कर दिए हैं, जहां जवान लगातार निगरानी कर रहे हैं प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि माननीय न्यायालय के निर्णय पर कटाक्ष, भ्रामक बयानबाजी या भड़काऊ टिप्पणी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी कड़ी मॉनिटरिंग शुरू की गई है।



