अवैध सम्बन्ध में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने देवर के साथ मिलकर ऐसे की हत्या

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

अवैध सम्बन्ध में रोड़ा बन रहा था पति तो पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी है मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के पडरौना के जंगल अमवां के झरही टोला अमवां फार्म की है। एक चूड़ी विक्रेता की हत्या हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। मीडिया के अनुसार हत्या का कारण अवैध संबंधों को बताया जा रहा है, और हत्या के पीछे पत्नी का हाथ होने का आरोप लगाया जा रहा है। मृतक अख्तर की 30 वर्षीय पत्नी अमने आरा और उसके देवर इस्तियाक के बीच अवैध संबंध के कारण वारदात हुई।पुलिस को डायल-112 के जरिए सूचना मिली। घटना जंगल अमवां के झरही टोला अमवां फार्म की है। पुलिस ने घायल अख्तर को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जांच में पता चला कि कुछ दिन पहले अख्तर और इस्तियाक के बीच झगड़ा हुआ था। अख्तर ने इस्तियाक को घर से निकाल दिया था। इसी रंजिश में पत्नी और देवर ने मिलकर अख्तर की हत्या कर दी मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के चार बच्चे हैं। वह गांव-गांव घूमकर चूड़ियां बेचता था। उसका भाई बिहार में रहता है सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय के अनुसार, पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की है। वहीं मामले को लेकर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *