उत्तराखंड : प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, प्रेमी ने पकड़ा पैर,पत्नी ने तकिए से दबाया गला, कंधे में रखकर खेत में फेंका लाश

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

पत्नी ने पति की हत्या कर रिश्ते को कलंकित किया है किच्छा कोतवाली क्षेत्र के मल्ली देवरिया में गेहूं के खेत में मृत मिले हरीश की मौत स्वाभाविक नहीं थी बल्कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसका मुंह दबाकर हत्या की थी। प्रेमी ने शव को कंधे पर लादकर गेहूं के खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने सनसनीखेत हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ग्राम मल्ली देवरिया निवासी हरीश 15 मार्च की रात घर से लापता हो गया था और 17 मार्च को घर के समीप गेहूं के खेत में उसका शव बरामद हुआ था। इसी दिन मृतक की पत्नी पारूल ने पति की गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ नहीं हो सकी थी। बुधवार को मृतक के भाई शंकर ने कोतवाली में पारूल और उसके प्रेमी ठेकेदार रईस अहमद उर्फ बाबू निवासी सिरौली कलां के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। उसका कहना था कि पारुल ने हरीश के गायब होने की बात किसी को नहीं बताई थी। रईस अहमद उर्फ बाबू का भाई के घर काफी आना-जाना था। रईस अहमद और पारुल के बीच अवैध संबंध हैं। 15 मार्च की रात उन्होंने रईस को अपने भाई के घर जाते देखा था।बृहस्पतिवार को एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि बुधवार को वार्ड नंबर एक मल्ली देवरिया में पारूल के घर पर दबिश दी गई थी। कमरे से पारूल और मो. रईस उर्फ बाबू निवासी वार्ड नंबर 20 इन्द्रानगर सैरिया मस्जिद के पास सिरोली कलां पुलभट्टा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने आपस में प्रेम प्रसंग होने और हरीश की हत्या करने की बात स्वीकारी थी। इस पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। पारूल ने बताया था कि हरीश आए दिन उससे मारपीट करता था। हरीश से छुटकारा पाने के लिए उसने 15 मार्च को रईस को बुलाया था। यहां पर रईस ने हरीश के हाथ पैर पकड़े थे और पारूल ने तकिए से उसका मुंह दबा दिया था। हरीश की मौत होने के बाद रईस शव को कंधे में लादकर गेहूं के खेतों के बीच में फेंककर चला गया था। एसपी क्राइम ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त तकिए के साथ ही दोनों अभियुक्तों का मोबाइल बरामद किया गया है। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।हरीश ने पारूल को जीवन संगिनी बनाया, उसी ने प्रेम में दगा कर हरीश की जान ले ली। हरीश को इस बात का इल्म तक नहीं हुआ होगा कि प्रेम कहानी उसके लिए जानलेवा साबित होगी। अवैध संबंध में आड़े आने पर पारूल में इतना गुस्सा भरा था कि उसने हाथों से तकिया पकड़कर मुंह दबा डाला। शराब के नशे में बेसुध हरीश को विरोध करने का मौका तक नहीं मिला।पारुल सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करती थी। तीन साल पहले बाबू का जब हरीश के घर आना जाना बढ़ा तो उसकी पारूल से नजदीकियां हो गई थी। दोनों के घर में बाबू का हस्तक्षेप शुरु हो गया था। बाबू ने 50 हजार रुपये का लोन लेकर पारुल को मकान बनवाने के लिए दिदए थे। वह समय-समय पर पारूल को आर्थिक मदद करता था। हरीश ने झोपड़ी तोड़कर मकान बनवाना शुरू किया तो दोनों लालपुर में बाबू के मकान में किराये पर रहने लगे थे। यहां पर हरीश को बाबू और पारुल के अवैध संबधों का पता लगा तो घर पर झगड़ा क्लेश होने लगा। मकान बनने पर दोनों फिर मल्ली देवरिया रहने आ गए थे। एसपी क्राइम ने बताया कि प्रेम संबंधों के चलते हत्या की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *