दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी ,,,आईटीएफ एमटी 100, आप्टिमम जेम्स कार्बेट कप 2024
आयोजन स्थल- आप्टिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान, बैलपड़ाव।
अवधि- अक्टूबर दिनांक 4 से 8 तक।
खेल दिवस- चतुर्थ
कुमांऊ जोन के नैनीताल जनपद के ग्राम- चूनाखान, बैलपड़ाव के फल्ड लाइट से सुसज्जित आप्टिमम टेनिस एकेडेमी के क्ले कोर्टस पर टेनिस मैच खेले गये।
कल सायम् मैच में, रविवार दिनांक 6 अक्टूबर को कोर्ट न0 2 पर 65+ आयुवर्ग में खेले गये डबलस मैच में राजेंद्र सिंह मेहता व हेम कुमार पांडेय की जोड़ी ने दिल्ली के दलजीत सिंह रेखी व के0एस0 रावत को 6-2,6-2 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
आज दिनांक 7 अक्टूबर को कोर्ट न01 में खेले गए 60+आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में पवन जैन, दिल्ली ने सुदेश सिंह, गाजियाबाद को फाइनल में 6-2,6-2 से हराकर कर खिताब पर कब्जा किया।
कोर्ट न02 पर दिनेश सिंह रेगर, अजमेर ने गुरमीत सिंह,दिल्ली को 35+आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में 8-6,2-6,10-5 से पराजित कर विजय श्री हासिल की, युगल मैच में दिनेश कुमार रेगर व आशीष रावत की जोड़ी देहरादून के प्रसिद्ध खिलाडी प्रदीप पंत व संचित जैन से 6-0,6-3 से पराजित हो गयी ।
कोर्ट न03 पर 75+आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट के फाइनल मैच में वैंकटेश कृष्ण कुमार अरिपिराला,आंध्र प्रदेश को राकेश भंडारी, दिल्ली ने 6-1,6-4 से हराकर विजय श्री हासिल की।
कोर्ट न0 4 पर 65+आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट के फाइनल मैच में सुरेश मुरथाटी ने राजेंद्र सिंह मेहता को 6-4,6-0 से हराया।
कोर्ट न0 5 पर खेले गए 55+ आयुवर्ग में सिंगल्स इवेंट के फाइनल मैच में अमित जोशी,नैनीताल ने जितेन्द्र जोशी को पराजित किया।
एक अन्य फाइनल मैच में कोर्टन01 पर 45+ आयुवर्ग में स्वर्णदीप सिंह ढोडी, दिल्ली ने नैनीताल के अमर जगाती, को 7-5,6-4 से हरा दिया।
कोई न0 2 पर मोहम्मद यामीन अंसारी, अविनीश रस्तोगी,मुरादाबाद 50+आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में पहले सैट में 2-3 पर इंजरड होकर बाहर हो गए व अवनीश रस्तोगी विजेता घोषित हुए।
कोर्ट न03 पर खेले गए अगले मैच में 40+आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट के फाइनल में वरूण मक्कर को अनिल धीमान ने वाकओवर दे दिया, इस तरह वरूण मक्कर ने ट्राफी पर कब्जा किया, जबकि वरूण मक्कर व गुरमीत सिंह की जोड़ी ने डबल्स इवेंट में जितेन्द्र गम्भीर व पुनीत सब्बरवाल को 6-1,6-1 से पराजित किया।
कोर्ट न01 के अगले मैच में 60+आयुवर्ग के डबल्स इवेंट के फाइनल मैच में पवन जैन व देवेन्द्र सिंह रावत की जोड़ी ने मान सिंह व गिरीश कांडपाल को 6-3,6-1 हराकर खिताब जीता।
कोर्ट न02 पर खेले गए 45+ आयुवर्ग के डबल्स इवेंट के फाइनल मैच में स्वर्णदीप सिंह ढोडी व अविनाश कुंवर ने अमर जगाती व डी0सी0सुयाल की जोड़ी को 6-1,6-1 से सिकस्त दी।
कोर्ट न0 3 के अगले मैच में 65+आयुवर्ग के फाइनल के डबल्स इवेंट मैच में हेम कुमार पांडेय व राजेंद्र सिंह मेहता को सुरेश मुरथाटी व श्रीमान राजू की जोड़ी ने 6-2,6-2 से पराजित किया।
कोर्ट न01 के अगले मैच में 50+आयुवर्ग के डबल्स इवेंट में मोहम्मद यामीन अंसारी व अविनीश रस्तोगी ने अमित जोशी व सिवेश्वर सिंह (दोनों नैनीताल) को 6-0,6-2 पराजित कर फाइनल जीता।
कोर्ट न01 के अगले फाइनल मैच में 70+आयुवर्ग के डबल्स इवेंट में जी0एल0साह व राकेश भंडारी ने वैंकटेश कृष्ण कुमार अरिपिराला व वासु कृष्नन आंध्र प्रदेश को 6-3,5-7,10-5 को पराजित किया। कोर्ट न01 में खेले गए एक अन्य फाइनल मैच में 30+ आयुवर्ग के डबल्स इवेंट में लक्षित सूद व चंद्रिल सूद ब्रदर्स(क्रमशः विश्वन01 व 12), दिल्ली ने सौर्य वर्मा व नरेश नरवाल को 6-0,6-1 से पराजित किया।
इस प्रतियोगिता के अन्तिम 30+आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट के फाइनल मैच में लक्षित सूद ने चंद्रिल सूद को 6-4,6-4 से पराजित कर फाइनल में विजय श्री प्राप्त की। पुरस्कार वितरण आप्टिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान, बैलपड़ाव व जनपद नैनीताल टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
आज दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहते हुए अनिल कुमार, सेवानिवृत्त मान सिंह, हेमा बिष्ट, श्री मती सुशीला रावत, रीता सिंह,डी0एन0एस0बिष्ट,एस डी सती, मोहन सिंह बिष्ट, हरीश प्रसाद आदि ने मैच का आनंद लिया।
अंत में निदेशक आप्टिमम टेनिस एकेडेमी डी0एस0रावत, डीटीए, नैनीताल के सचिव हेम कुमार पांडेय, डायरेक्टर अविनीश रस्तोगी व चीफ रैफरी एंटन डिसूजा,जी0एल0साह संरक्षक व उपसचिव अमर जगाती, डीटीए, नैनीताल ने समस्त खिलाड़ियों