दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
पहाड़ों पर लगातार हुई भारी बारिश के चलते हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम के पास की जमीन का काफी बड़ा हिस्सा भू कटाव में चला गया है। गौला नदी के काफी उफान पर आने के चलते स्टेडियम के पास लगातार भू कटाव हो रहा है। पूर्व के महीनो में भी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम के पास भू कटाव हुआ था, जिसका खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिले की डीएम, खेल विभाग और सिंचाई विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था और स्टेडियम के पास हो रहे भू कटाव का तत्काल ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए थे। हालांकि कुछ काम सिंचाई विभाग द्वारा कराए गए, लेकिन उस काम से कुछ खास फायदा नही हुआ। बल्कि सिंचाई विभाग द्वारा कराए गए कुछ काम भी इस बार की आपदा में बह गए हैं। अधिकारी सिर्फ ऑफिस में बैठके, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, डीपीआर या आपदा में प्रस्ताव बनाने की बड़ी-बड़ी बातें जरूर करते हैं, लेकिन जमीन पर उनकी यह सब बातें धराशाई हो गई है। सिंचाई विभाग हो या खेल विभाग यह भी कुछ नहीं कर पा रहा है। इसी साल राष्ट्रमंडल खेल भी होने हैं, ऐसे में जिस तरह से लगातार स्टेडियम की जमीन गौला नदी में समाती जा रही है, ऐसे में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन कैसे होगा। आप देख सकते है, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास जमीन किस तरह से कट रही है और गौला नदी में समा रही है। इस भू कटाव में तत्काल कोई ठोस और प्रभावित कदम उठाने की बेहद जरूरत है, ताकि स्टेडियम को बचाया जा सके।