भीमताल: समाजसेवी की शिकायत पर शासन सख्त, जर्जर स्कूल भवन को लेकर दिया त्वरित कार्रवाई का निर्देश

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

ओखलाढूंगा में हादसे की आशंका, मुख्यमंत्री व सांसद को दी गई जानकारी

भीमताल (नैनीताल)। भीमताल ब्लॉक के ओखलाढूंगा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की जर्जर हालत को लेकर समाजसेवी हेमंत गौनिया द्वारा की गई शिकायत पर शासन ने संज्ञान लेते हुए सख्त रुख अपनाया है। स्कूल की दीवार पर हुए भूस्खलन और दरारों के चलते भवन गिरने की आशंका जताई गई है, जिससे बच्चों की सुरक्षा खतरे में है।समाजसेवी हेमंत गौनिया ने 30 जुलाई 2025 को इस गंभीर मामले को लेकर सीएम हेल्पलाइन, जिलाधिकारी नैनीताल, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय भट्ट, और केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी को लिखित एवं दूरभाष पर अवगत कराया।शिकायत में बताया गया कि विद्यालय भवन की दीवारें दरक चुकी हैं, प्लास्टर झड़ रहा है और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। इसके साथ ही विद्यालय परिसर में स्थित संकुल स्तरीय मीटिंग हॉल भी पूरी तरह जर्जर अवस्था में है, जो हाई स्कूल भवन से सटा हुआ है और उसकी स्थिति भी चिंताजनक है।शिकायत के बाद उच्चाधिकारियों ने त्वरित संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग और जिलाधिकारी नैनीताल को कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने भी शासन से मांग की है कि जल्द से जल्द विद्यालय भवन का निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत या पुनर्निर्माण की कार्रवाई की जाए, ताकि बच्चों की जान जोखिम में न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *