दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
वार्ड नंबर 41 भगवानपुर बिचला से ब्लॉक चौराहा तक निखिल कुमार ने कोलकाता और रुद्रपुर में हुए हाल में रेप और मर्डर के मामलों के विरोध में सीबीआई जांच की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकला और इन सभी मामलों के प्रकरण की सीबीआई जांच की जाए और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और वर्तमान सरकार से हमारी मांग है की कार्रवाई के जरिए एक ऐसी नजीर पेश की जाए जिससे भविष्य में कोई भी अपराधी ऐसा घृणित अपराध करने कि हिम्मत न कर पाए इस कैंडल मार्च में निखिल कुमार करन आर्य पंकज आर्य चंद्रा देवी भगवती देवी हिमानी आर्य कंचन आर्य आराधना आर्य संध्या आर्य नेहा आर्य दिव्या आर्य अर्जुन आर्य आदि लोग मौजूद रहे तो वही जगह- जगह लोगों ने प्रदर्शन भी किया