कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के बयान पर सिख समाज में उबाल, बुद्ध पार्क में जोरदार प्रदर्शन

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत द्वारा सिख समाज के संबंध में की गई कथित अभद्र टिप्पणी के खिलाफ शहर में भारी आक्रोश देखने को मिला। सोमवार को सैकड़ों की संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने बुद्ध पार्क में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान सिख समाज के सदस्यों ने हरक सिंह रावत का पुतला फूंककर अपनी नाराजगी जताई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान रावत द्वारा दिए गए अपमानजनक बयान से पूरे सिख समाज की भावनाएँ आहत हुई हैं।सिख समाज ने मांग की है कि हरक सिंह रावत तुरंत गुरुद्वारे पहुँचकर समुदाय से माफी मांगें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र माफी नहीं मांगी गई तो विरोध और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *