कमलुवागांजा रोड स्थित लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में नॉन फायरिंग कुकिंग प्रतियोगिता रही जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने लिया हिस्सा

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में बृहस्पतिवार के दिन नॉन फायर कुकिंग प्रतियोगिता हुई। जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती सुरभि शर्मा, रिचा श्रीवास्तव अग्रवाल, श्रीमतीअंजलि बिष्ट जी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया। इस प्रतियोगिता में 4 क्लास से 8 क्लास तक के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और बच्चों ने शेफ बनकर तरह-तरह के व्यंजन जिसमें चॉकलेट केक डोनड केक पानी पुरी दही भल्ला सैंडविच ओरियो शेक लेमन जूस आदि बनाए। प्रबंधक मोहित शर्मा जी ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल कूद और जिंदगी में सब कुछ आना चाहिए ताकि हर क्षेत्र मैं आगे बढ़ सके। बच्चों ने व्यंजन परोसने के लिए शेफ के परिवेश में अपनी अलग ही छटा दिखाई। प्रधानाचार्य श्रीमती विभा शर्मा जी ने बच्चों को स्कूल आने जाने के दौरान कहीं अनुभव साझा करते हुए कहा की शिक्षा खेलना कूदना खाना-पीना और परोसना भी एक हुनर है।नो फायर कुकिंग एक ऐसा तरीका है, जिसमें खाना पकाने के लिए गैस, चूल्हा या किसी भी प्रकार की आग का उपयोग नहीं किया जाता। इसमें मुख्य रूप से ऐसी रेसिपी बनाई जाती हैं, जिन्हें बिना पकाए भी खाया जा सकता है, जैसे- सलाद, सैंडविच, फ्रूट चाट। यह तरीका खासतौर पर बच्चों, स्टूडेंट्स या उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो जल्दी और हेल्दी खाना बनाना चाहते हैं। नो फायर कुकिंग पोषण से भरपूर, आसान और सुरक्षित होती है, इसलिए आज यह स्कूल प्रोजेक्ट्स और हेल्दी डाइट प्लान में शामिल है। वही बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता हृदयांश शर्मा और पलक रहे। द्वितीय पुरस्कार पार्थ और प्रिया भट्ट विजेता रहे। तृतीय पुरस्कार विजेता लक्ष्य उप्रेती और योगिता पांडे रहे। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका अंजलि , दीक्षा बिष्ट, आशा नेगी, कविता, शालू, हेमा दानू , कंचन परिहार, नीलम मेहरा, सपना, सोनी, सीमा पांडे, पल्लवी पांडे , अवंतिका भट्ट, मंजुला कार्की, मुन्नी, नीमा पांडे, पायल पांडे, प्रभा राणा, ज्योति रानी आदि मौजूद थे ‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *