रेस्टोरेंट में आगजनी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

देहरादून। विकासनगर के आनंद वाटिका रेस्टोरेंट में होली के दिन हुई आगजनी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पीछे रेस्टोरेंट में होली मनाने से रोकने पर हुए विवाद को कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर तफ्तीश तेज की, जिसके बाद आरोपियों को देर रात ढालीपुर स्थित आरटीओ कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, 14 मार्च को होली के दिन आनंद वाटिका रेस्टोरेंट में कुछ युवकों ने जबरदस्ती होली मनाने की कोशिश की थी, जिस पर रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद युवकों को वहां से हटाया गया और रेस्टोरेंट बंद करा दिया गया। इसके लगभग 20 मिनट बाद करीब 20 से 25 युवक वापस लौटे और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और आगजनी की। रेस्टोरेंट फूस का बना होने और तेज हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे रेस्टोरेंट में रखे बर्तन, गैस सिलेंडर और एक मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस ने मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने 16-17 मार्च की रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सागर पुत्र मोहन सिंह (फतेहपुर ग्रांट, हरबर्टपुर), दिनेश सिंह बिष्ट पुत्र नरसिंह (सीतलाखेत, रानीखेत) और अंकुश कटारिया पुत्र ओमपाल (जस्सोवाला) के रूप में हुई है। तीनों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि पुलिस द्वारा रेस्टोरेंट से बाहर निकाले जाने के बाद उन्होंने रेस्टोरेंट मालिक को सबक सिखाने की साजिश रची और अपने साथियों के साथ मिलकर रेस्टोरेंट में आग लगा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *