

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी
लालकुआं। ग्राम भवानीपुर हर सिंह क्षेत्र के खुरपिया फार्म में आज रात लगभग आठ बजे एक खड़े ट्रक (संख्या UP22C9547) के केबिन में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक के ड्राइवर द्वारा केबिन के भीतर पैट्रोमैक्स से खाना बनाते समय आग लग गई। आग की भयावहता देखकर चालक मौके से फरार हो गया, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि या पशुहानि नहीं हुई। राजस्व उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव द्वारा तहसीलदार लालकुआं को भेजी गई रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि यह घटना दैवीय आपदा नहीं बल्कि ड्राइवर की लापरवाही का परिणाम है।




