

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी
हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम धनपुरा में एक गोदाम में अचानक हुए भीषण ब्लास्ट से इलाके में हड़कंप मच गया। दोपहर करीब 2 बजे हुए इस विस्फोट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय नागरिकों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस, एफएसएल और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल की गहन जांच शुरू की गई। ब्लास्ट की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गोदाम मालिक शौकीन पुत्र मूर्तज़ा अपने शटरिंग गोदाम में कबाड़ी को थिनर और पेट्रोल के पुराने डिब्बे बेच रहा था। इन्हीं डिब्बों में से एक को पीटने पर विस्फोट हो गया। घायलों की पहचान दिलशाद पुत्र मेहबूब और मुस्तफा पुत्र आलम के रूप में हुई है, जो गोदाम में काम कर रहे थे।




