उत्तराखंड तेज़ रफ़्तार का कहर,कार ने मारी टक्कर बाइक सवार समेत 5 घायल

Spread the love

दीपक अधिकारी

 

हल्द्वानी

 

उत्तराखंड में तेज रफ्तार का एक बार फिर से कहर देखा गया है मामला राजधानी देहरादून कैंट की ओर से आ रही एक I 20 कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और फिर दूसरी लेन में एक बुलेट सवार को चपेट में ले लिया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसका बीच का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बुलेट पूरी तरह टूट गई।हादसा ऐसे हुआ मंगलवार शाम हुए इस हादसे में कार चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कार डिवाइडर फांदते हुए दूसरी दिशा में पहुंचकर पेड़ से टकरा गई। उसी दौरान दूसरी लेन से आ रहे बुलेट चालक हरीश चमोली भी कार की चपेट में आ गए। हादसे में बुलेट चालक समेत कार में सवार तीनों युवतियां और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की गति इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने के बाद टायर फट गया। पुलिस के अनुसार, चालक के ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबाने के कारण कार बेकाबू हुई।शराब का संदेह, मेडिकल जांच जारी कैंट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के सी भट्ट ने बताया कि ड्राइवर के अनुसार, गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब गया था। हालाँकि, मौके पर मौजूद लोगों ने आशंका जताई कि चालक शराब के नशे में था। इसीलिए पुलिस ने मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा है।

घायलों की सूची

नीरज बोरा – निवासी #आईटीबीपीसीमाद्वार (कार चालक)

परी – निवासी विजय पार्क

अन्य या – निवासी विजय पार्क

लतिका – निवासी विजय पार्क

हरी शचमोली – निवासी #अनारवालाजोड़ीगांव (बुलेट चालक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *