दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी में सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड द्वारा अल्मोड़ा में मर्चूला सड़क हादसे में जिन लोगों की दुर्घटना में में मृत्यु हो गई है उनकी शोक संवेदना और उनके परिवार के सदस्यों के लिए इस दुःख की घड़ी में परमात्मा से प्रार्थना की गई आज हनुमान मंदिर चौराहा पर शोक सभा हुई जिसमें मोमबत्ती प्रज्वलित कर मौन रक्खा गया जिसमें प्रदेश महामंत्री भुवन भट्ट, प्रदेश प्रभारी सीमा बत्रा, संजय त्यागी, चंदन बिष्ट,काजल खत्री , संजय बिष्ट, बेबी गोयल, हिमांशी पलाडिया,राहुल जोशी , मंजू शाह,गौरव महेश्वरी, रविन्द्र जडेजा, आदि लोग सम्मिलित हुए