उत्तरकाशी थूक जिहाद की देवभूमि में फिर हुई घटना,हिन्दू संगठनों ने जताया भारी विरोध

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

उत्तरकाशी देवभूमि मानी जाती ये पावन धरती एक बार फिर से थूक जिहाद का शिकार हुई है। एक रेस्तरां के खानसामे द्वारा थूक लगाकर तंदूर में रोटियां सेकने के घिनौने कृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों में गुस्सा गहराया हुआ है जानकारी के मुताबिक बाजार पुलिस चौकी के पास जायका रेस्तरां नाम के प्रतिष्ठान का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें तंदूर पर रोटी बनाने वाला युवक रोटियों में थूक लगा कर उन्हें सेक रहा है। ये खबर फैलते ही विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के युवक एकत्र होकर उक्त रेस्तरां में पहुंचे और उक्त युवक जिसका नाम अदनान बताया जा रहा है को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर उसके खिलाफ कानूनी कारवाई करने की मांग करने लगे। हिंदू संगठनों ने इस घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए खूब हंगामा किया जिसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति भी देखी गई।काशीनगर मानी जाती इस पावन धरा में किए गए इस घिनौने कृत्य के आरोपी के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कारवाई करते हुए उसे कस्टडी में ले लिया। प्रशासन ने तत्काल रेस्तरां स्वामी के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया।इस घटना के बाद उत्तरकाशी में भय के कारण मुस्लिम समुदाय की दुकानें बंद रही।हिंदू संगठनों ने इस घटना को थूक जिहाद बताते हुए ऐसे तत्वों को उत्तरकाशी से ही नहीं अपितु राज्य से बाहर खदेड़ने की आवाज बुलंद की।एसपी सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी करवाई की जा रही है और यहां रहने वाले बाहरी लोगों का सत्यापन भी कराया जाएगा।जानकारी के अनुसार इस मामले में जायका रेस्तरां के फूड लाइसेंस को भी रद्द किए जाने की संस्तुति की गई है।उल्लेखनीय है इससे पहले भी बागेश्वर में मेले के दौरान रोटियों में थूक लगाने और मसूरी में चाय में थूक फेंकने की घटना हुई थी,जिसे धामी सरकार ने गंभीरता से लेते हुए खाद्य सुरक्षा संबंधी कड़े नियम और कानून राज्य में लागू किए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *