दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
आज वार्ड न 37 के अंतर्गत जनसम्पर्क/भ्रमण कर क्षेत्रवासियों संग क्षेत्र की जनसमस्याओ को साझा किया पार्षद प्रत्याशी वार्ड न 37 श्रीमती विद्या देवी ने वार्ड 37 पर रहने वाले तमाम क्षेत्रवासियों की जनसमस्याओ को निस्तारण किए जाने को लेकर आश्वस्त किया क्षेत्रवासियों द्वारा मिल रहे अपार प्रेम,स्नेह और जन समर्थन को लेकर अत्यंत प्रफुल्लित है और वही वार्ड 37 की पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी का लोगों से यह भी कहना है कि आप लोगों का जितना मुझे प्यार और इसने लगातार मिल रहा है मैं अगर पार्षद पद की प्रत्याशी बनती हु तो आप लोगों के भरोसे पर कायम रहूंगी और आप लोगों का भरोसा जो मेरे पर है उस भरोसे को कभी भी काम नहीं होने दूंगी नगर निगम से मिलने वाली सुविधाओं को मैं घर-घर तक पहुंचाना मेरा पहला कर्तव्य रहेगा जिसके चलते एक बार और मेरे पर भरोसा जताकर मुझे पार्षद पद के प्रत्याशी चुने जिसके चलते आज के जनसम्पर्क में भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष काठगोदाम रोषपाल मौर्या,मीडिया प्रभारी मनमोहन प्रकाश,विनीता खत्री,नेहा देवी,गीता मौर्या,गंगा बिष्ट,पंकज अधिकारी,दीपक आर्य समेत सैकड़ों लोगों ने भ्रमण कर भाजपा के पक्ष में मतदान का निवेदन किया
