हल्द्वानी : देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह उत्तराखंड के लोकप्रिय सीएम पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी भाजपा : अनिल कपूर डब्बू

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

उत्तराखंड मंडी के परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने आज रामपुर रोड स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा उत्तराखंड गठन से अभी तक कई सरकारें आई हैं, उनमें सबसे अच्छा काम मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में हो रहा है। विपक्ष सिर्फ नकारात्मकता बाते फैलाने के लिए साजिशें कर रहा है लेकिन पुष्कर धामी की लोकप्रियता के चलते उनके मंसूबे फेल हो जा रहे हैं। मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने राज्य हित में कड़े फैसले लिए हैं। पहली बार दंगा करने वालों से संपत्ति वसूली के लिए लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश, बदलती डेमोग्राफी के सुधार के लिए समान नागरिक संहिता, राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन 3500 से बढ़ाकर 4600 रुपये करने, राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण, देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून जैसे कई अहम फैसले लिए हैं। सड़कें चौड़ीकरण, नहर कवरिंग, रिंग रोड, भ्रष्टाचार पर वार, नमो भवन जैसे कई प्रोजेक्ट्स तो हल्द्वानी में ही संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आपदा में सभी जिलाधिकारी व एसएसपी सड़कों पर उतरकर काम कर रहे है। सरकार और संगठन में आपसी तालमेल तो है ही, जनता के सुझावों पर भी त्वरित अमल हो रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री धामी का जन्मदिन है जिसे सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। इस समय राज्य आपदा की मार झेल रहा है, इस वजह से सीएम का जन्मदिन सादगी से मनाया जाएगा। सोमवार की सुबह मैराथन, सुंदरकांड, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले में भी आपदा से निबटने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए है। वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिला महामंत्री रंजन बर्गली, जिला मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट, दर्जा मंत्री दिनेश आर्या, ध्रुव रौतेला, चतुर सिंह बोरा, हेम बोरा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *