नैनीताल :(बड़ी खबर) DM रयाल ने अधिकारियों के कसे पेंच, हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी, अकर्मण्यता व निष्कृता नहीं चलेगी

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

नैनीताल (भीमताल) जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने शनिवार को विकास भवन सभागार भीमताल में जिला योजना, राज्य योजना, केंद्र पोषित तथा बाह्य सहायतित योजनाओं सहित बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय कार्य समयबद्धता, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि समयबद्धता पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ कार्य किए जाय। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यों में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी। अकर्मण्यता व निष्कृता नहीं चलेगी। अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं, समय पर जनता के कार्य हों।जनपद के सभी सड़क मार्गों में जहॉं जहॉं पैच वर्क होना बांकी है यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाए,इसमें अब किसी भी प्रकार की देरी मंजूर नहीं होगी। सड़क निर्माण विभाग के मुख्या सड़क में उतर कर स्वयं मौके पर कार्य कराएं धनराशि खर्च करना महज उद्देश्य न होकर धनराशि का पूर्ण सदुपयोग हो, इसे प्राथमिकता दी जाय जनता को सरकार की योजनाओं का समय पर लाभ मिले यह प्रथम प्राथमिकता अधिकारियों की होनी चाहिए।निर्माण एजेंसियों से जुड़े अधिकारी फील्ड में जाकर निर्माण कार्यों और योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच करेंगे। लाभार्थी परक योजनाओं में फील्ड में जाकर लाभार्थियों का चयन किया जाए ताकि वास्तविक कार्य करने वाले लाभार्थी को ही सरकारी योजना का लाभ मिल सके जिससे उसकी आजीविका में वृद्धि हो निर्माण कार्य समय पर हों इस हेतु निवदाएं व टेंडर की प्रक्रिया समय में पूर्ण कराएं ताकि कार्य शीघ्र प्रारम्भ होकर समय से पूर्ण हों सभी विभागों की प्रथम प्राथमिकता जनता के कार्यों को समय पर पूर्ण करना है ताकि उन्हें कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े अधिकारी जनता के बीच जाकर उन्हें विभाग की योजनाओं का लाभ प्रदान करें जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि जनपद की सड़कों को शीघ्र गड्ढामुक्त किया जाए तथा पैचवर्क के कार्यों में तेजी लाई जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि जिला, राज्य, केन्द्र एवं बाह्य सहायतित योजनाओं में प्राप्त धनराशि समय पर व्यय हो व उसका पूर्ण सदुपयोग हो इसकी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारी की रहेगी। उन्होंने बीस सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत 42 मदों में जिनमें वर्तमान में A श्रेणी में 21, B श्रेणी में 10, C श्रेणी में 5 और D श्रेणी में 6 विभाग शामिल हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि B, C एवं D श्रेणी में जो विभाग हैं वह लक्ष्य पूर्ति कर A श्रेणी में लाने के लिए ठोस कदम उठाएं जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की आय में बृद्धि लाने हेतु उन्हें विभागीय योजनाओं व सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराएं । उन्होंने किसानों की फसलों की सुरक्षा के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रों में तारबाड़ (फेंसिंग) की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश कृषि, उद्यान व उरेडा विभाग को दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही व हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विकास कार्यों को गति प्रदान कर जनता के हित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ संपन्न किया जाए।इससे पूर्व प्रथम बार विकास भवन आगमन पर मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए उन्हें जिला, राज्य, केन्द्र एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की वर्तमान प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने अवगत कराया कि वर्तमान जिला योजना अंतर्गत 7020.50 लाख (सत्तर करोड़ बीस लाख पचास हजार) प्राप्त धनराशि के सापेक्ष वर्तमान तक 3204.23 लाख कुल 45 प्रतिशत धनराशि व्यय कर ली गई है। इसी प्रकार राज्य सेक्टर में 57 प्रतिशत, केन्द्र पोषित में 87 प्रतिशत व बाह्य सहायतित में शत प्रतिशत धनराशि व्यय हो गई है बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल ए के गंगवार, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मुकेश नेगी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *