हल्द्वानी में लग्जरी कार से अंग्रेजी शराब की तस्करी का भंडाफोड़, XUV700 जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

जिले में नशा तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन–2025 के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के सख्त निर्देशों के बाद हल्द्वानी पुलिस ने एक लग्जरी XUV700 वाहन से अवैध अंग्रेजी शराब की भारी खेप बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी जा रही है। एसपी सिटी मनोज कत्याल के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी रोहिताश सागर तथा भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान XUV700 (UK-04AJ-7676) को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। मौके से तस्कर सिमरन प्रीत (36), निवासी गोविंदपुरा सुभाषनगर, हल्द्वानी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी बाइक मैकेनिक शॉप चलाता है और हरियाणा से शराब की यह खेप हल्द्वानी लेकर आया था। बरामदगी में Red Label की 10 पेटियां, Jameson की 5 पेटियां, Ballantine’s की 5 पेटियां और Blonde की 5 पेटियां शामिल हैं। वाहन को सीज कर दिया गया है तथा आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस तस्कर के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *