हल्द्वानी के कमलुवागंज रोड पर एसवी एंटरप्राइजेज सोलर मार्ट के नए कार्यालय का भव्य उद्घाटन; मुख्य अतिथियों ने की पहल की सराहना

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी, ३० नवंबर: ऊर्जा संरक्षण और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, प्रतिष्ठित कंपनी एसवी एंटरप्राइजेज सोलर मार्ट ने आज हल्द्वानी के कमलुवागंज रोड पर अपने अत्याधुनिक नए कार्यालय का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया। यह नया परिसर कंपनी की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और उत्तरी भारत, विशेषकर उत्तराखंड में हरित ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा।

कंपनी के इस विस्तार का उद्देश्य प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जैसी सरकारी पहलों के तहत सौर ऊर्जा को आमजन तक पहुंचाना है।

✨ *समारोह की मुख्य झलकियां एवं उपस्थित गणमान्य अतिथि:*

उद्घाटन समारोह में स्थानीय प्रशासन, व्यापारिक समुदाय और सौर ऊर्जा उद्योग के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक पूजा-अर्चना और रिबन काटने की रस्म के साथ हुई।

समारोह में उपस्थित प्रमुख अतिथियों की सूची निम्नलिखित है

*श्री गजराज सिंह बिष्ट: माननीय महापौर *,* *हल्द्वानी नगर निगम,** जिन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई।

**एस के गुप्ता एग्जीक्यूटिव इंजीनियर यूपीसीएल हल्द्वानी,

चंद्र प्रकाश उपाध्याय JE उरेडा (Ureda) परियोजना अधिकारी जिला नैनीताल,

ललित जोशी पूर्व दर्जा राज्य मंत्री,

धीरज पांडे पार्षद नगर निगम हल्द्वानी,

कुमार राजवर्धन ब्रांच मैनेजर शाखा प्रबंधक कटग्रिया ब्रांच एसबीआई हल्द्वानी,

वीरेंद्र कुमार मठपाल क्षेत्र प्रमुख, अल्टरनेट बैंकिंग चैनल जन सेवा केंद्र एचडीएफसी बैंक हल्द्वानी कैलेस्टर,

किशोर कुमार पंत अध्यक्ष बार एसोसिएशन हल्द्वानी,

मोहन सिंह बिष्ट सचिव बार एसोसिएशन हल्द्वानी |**

इन गणमान्य व्यक्तियों ने एसवी एंटरप्राइजेज के प्रयासों की सराहना की और उत्तराखंड राज्य में स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने में ऐसे निजी उद्यमों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

🗣️ अतिथियों का संबोधन:

माननीय महापौर श्री गजराज सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा, “एसवी एंटरप्राइजेज सोलर मार्ट का यह नया कार्यालय हल्द्वानी के विकास और पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह पहल अन्य व्यवसायों को भी हरित समाधान अपनाने के लिए प्रेरित करेगी।”

कंपनी के प्रबंध निदेशक पी सी खरकवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और नए कार्यालय के माध्यम से बेहतर ग्राहक सेवा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई।

यह नया कार्यालय एसवी एंटरप्राइजेज सोलर मार्ट के लिए विकास के एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है, जो भारत के स्वच्छ ऊर्जा मिशन में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *