नगर निगम में पार्षदों और अधिकारियों के बीच हुए बवाल ने पकडा तूल, कांग्रेस को मिला मुद्दा पार्षदों पर मुक़दमा हुआ तो करूँगा विरोध – ललित जोशी

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

बीतें दिन पार्षदों एवं अधिकारियों के बीच हुई झड़प के बाद उपजी परिस्थितियों ने राजनीति गर्मा दी है जिस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य आन्दोलन कारी ललित जोशी ने पार्षदों पर नगर निगम अधिकारियों की ओर से मुक़दमा किए जाने की बात पर कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहाँ निगम जन सेवा का तो कोई काम कर नहीं पाई है ऐसे में खराब नाली , उजड़ी सड़के, आवारा घूमते पशु , उफनाते नालों पर तो आजकल कोई कार्य नहीं हुआ । इसके बदले नगर निगम क्षेत्र में शाम होते ही दुकानों पर शराब का बोलबाला रहता हैं । नगर निगम को अपने बजट का ही नहीं पता है। पिछले 6 महीने में पार्षदों के पास इतना अधिकार भी नहीं है कि वो अपने वार्ड की नालियां को साफ़ करवा पाएँ । इसके विपरीत प्रशासन दाल-भात की तरह नोटिस भेज रही है । इस पूरी प्रतिक्रिया पर ललित जोशी ने कहा की अगर कोई भी कार्यवाही पार्षदों के साथ की गई तो उचित फोरम पर पार्षदों के साथ मिलकर इसका कड़ा विरोध किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *