दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी: कुमाऊं क्षेत्र के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी ने कूड़ा प्रबंधन को व्यवस्थित और आधुनिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। नगर निगम ने आज से वार्ड संख्या 51 में सोर्स सेग्रीगेशन (कचरे को स्रोत पर अलग करना) की सुविधा शुरू कर दी है इस पहल के तहत घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, कि वे गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग दें। गीले कूड़े से खाद तैयार की जाएगी, जबकि सूखे कचरे को एमआरएफ सेंटर भेजा जाएगा ताकि उसका सही तरीके से निस्तारण हो सके नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने बताया कि यह मॉडल वार्ड-51 से शुरू किया गया है और धीरे-धीरे इसे पूरे शहर के सभी वार्डों में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि लोग शुरुआत से ही कचरे को अलग-अलग देंगे, तो डोर-टू-डोर कलेक्शन के दौरान कचरे का सही प्रबंधन संभव हो सकेगा।इसके साथ ही श्रीजी स्वयं सहायता समूह की टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस नई व्यवस्था को अपनाएं और शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान दें। यह पहल हल्द्वानी को स्वच्छ, पर्यावरण-हितैषी और आधुनिक नगर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है



