दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी में टक्कर मारने का विरोध करने पर गुस्साए युवक ने बुजुर्गों पर चापड़ से हमला कर दिया। लहूलुहान अवस्था में दोनों कोतवाली पहुंचे। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है जानकारी के अनुसार मुखानी निवासी बुजुर्ग बृजलाल व नेम चंद मुखानी नहर कवरिंग रोड पर ठेला लगाते हैं। आरोप है कि सोमवार की रात को हीरानगर के ही मांस विक्रेता अंकित पाल ने बाइक से उनके ठेले पर टक्कर मार दी। इसका विरोध करने पर गुस्साए अंकित ने उन पर चापड़ से हमला कर दिया। हमले में दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि देर रात दो पक्षों में विवाद हुआ था। हमला करने के आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।



