दीपक अधिकारी
हल्द्वानी,उत्तराखंड
प्रदेश में राशन कार्ड की ई-केवाईसी के नाम पर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। ठग खुद को सरकारी अधिकारी बताकर राशन कार्ड धारकों को फोन कॉल और मैसेज के माध्यम से भ्रमित कर रहे हैं और उनसे व्यक्तिगत व बैंक संबंधी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, ठग राशन कार्ड की ई-केवाईसी अपडेट करने का हवाला देकर लोगों से आधार नंबर, ओटीपी, बैंक डिटेल्स और लिंक पर क्लिक करने को कह रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कई लोगों को ऐसे फर्जी कॉल आ चुके हैं।
खाद्य आपूर्ति विभाग ने स्पष्ट किया है कि राशन कार्ड की ई-केवाईसी केवल राशन की दुकान (एफपीएस), सीएससी केंद्र या अधिकृत सरकारी केंद्रों पर ही होती है। इसके लिए विभाग की ओर से कोई फोन कॉल, लिंक या मैसेज नहीं भेजा जाता।
पुलिस की अपील
पुलिस और साइबर सेल ने आम जनता से अपील की है कि:
किसी भी अनजान कॉल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें
किसी लिंक पर क्लिक न करें
ओटीपी, आधार नंबर या बैंक विवरण साझा न करें
संदिग्ध कॉल या मैसेज मिलने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करें
विशेषज्ञों का कहना है कि थोड़ी सी सतर्कता से साइबर अपराधों को रोका जा सकता है। नागरिकों को चाहिए कि वे जागरूक रहें और दूसरों को भी इस प्रकार की ठगी के बारे में जानकारी दें।



