दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मंडी के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है कोतवाली प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।



