हल्द्वानी – नकली नोटों के साथ सुनार को किया गिरफ्तार, जानिए कितने नकली नोटों से साथ पुलिस ने धर दबोचा

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी/लालकुआँ – पुलिस ने फर्जी नोटों की जालसाजी का भंडाफोड़ कर जाली नोट के साथ सरगना सुनार शिवम् वर्मा को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस को 9000 रूपये के नकली नोट बरामद हुए है। सभी नोट 500 के है जोकि टोटल 18 नोट है पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रहीं हैं। जिसमें देशव्यापी नकली नोट नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। बताते चले कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हल्दूचौड चौकी की रोजाना चेकिंग अभियान चला रही थी इस दौरान पुलिस हल्दूचौड चौकी क्षेत्र के बेरीपडाव स्थित चेकिंग कर रहीं थी। इसी बीच पुलिस को नकली नोट की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और छानबीन शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को हल्दूचौड क्षेत्र में एक काली कार आती दिखाई दी जिसे रोकने का इशारा किया तो उसमें बैठे युवक ने कार को तेजी से भागा दिया जिसका पुलिसकर्मी ने बामुश्किल पीछा कर कार को पकड़ लिया साथ ही उसमें बैठे युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर युवक के पास से पुलिस ने 9000 रूपये नकली नोट बरामद हुए। सभी नोट 500 के है। पुलिस को आरोपी के पास से राधेरानी ज्वेलर्स की एक मोहर तथा एक चेक बुक भी बरामद हुई है। इधर एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी लालकुआँ ज्वेलर्स के स्वामी महेश चन्द्र वर्मा का पुत्र शिवम वर्मा है जो इस काम का सरगना है उन्होंने बताया कि आरोपी से नकली नोट कहां से लेकर आया और कहाँ चलाता हैं। देशव्यापी नकली नोट नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पता चला है कि आरोपी के खिलाफ बहेड़ी में नकली सोने के मामले में भी मुकदमा दर्ज उसकी जांच की जा रही है। साथ ही इसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है। वहीं पूरे मामले की जांच आईबी और इंटेलिजेंट द्वारा भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *