हर्षोल्लास से मनाया गया 78 वाँ स्वाधीनता दिवस
गुरुकुल इन्टरनेशनल स्कूल, हल्द्वानी में 78 वाँ स्वाधीनता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल बी. के. छिमवाल जी के कर-कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय की नव निर्वाचित छात्र संसदीय समिति के प्रतिनिधियों ने विद्यालय हित में कार्य करने की शपथ ग्रहण की। सरस्वती वन्दना से रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तत्पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत नृत्य, नाटक व कविता आदि प्रस्तुत किए गए। नन्हें मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि कर्नल बी. के. छिमवाल जी ने समस्त स्टाफ व कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय द्वारा दसवीं कक्षा में 98 प्रतिशत अंकों से टाॅपर रहे ऋषभ साह व 97 प्रतिशत अंकों से टाॅपर रहीे उन्नति अधिकारी तथा बारहवीं में 97.4 प्रतिशत से टाॅपर रही कल्पना बोरा को 1100-1100/- की नकद धनराशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान की गयी। विद्यालय के निदेशक श्री वी. बी. नैनवाल जी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और साथ ही अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारी भी बनाए जिससे वे भविष्य में अच्छे नागरिक बने।