हल्द्वानी- युवा पत्रकार दीपिका नेगी ने उत्तीर्ण की NET की परीक्षा, दीजिए बधाई

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी की युवा पत्रकार दीपिका नेगी ने अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं, बल्कि शिक्षा में भी लगातार आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित नेट (National Eligibility Test) परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। वर्तमान में वह उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से पीएच. डी. की पढ़ाई कर रही हैं। दीपिका की इस सफलता के लिए सभी वरिष्ठ और युवा पत्रकारों ने इस मौके पर उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। दीपिका ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने गुरु डॉ राकेश रयाल, पति भूपेंद्र रावत, अपने परिजनों, मित्रों और शुभचिंतकों को श्रेय दिया है। उनकी यह उपलब्धि उन्हें रिसर्च और शिक्षण के क्षेत्र में और भी व्यापक अवसर प्रदान करेगा, साथ ही उनके पत्रकारिता के काम में भी गहराई और बौद्धिक मजबूती का योगदान देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *