दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी। सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी वंदना ने कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। उन्होंने नैनीताल नगर में टैक्सी बाइक संचालन को नियंत्रित करने और उनके सत्यापन की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए। इस उद्देश्य के लिए जल्द ही एक एसओपी (SOP) तैयार की जाएगी। साथ ही, व्यापार मंडलों के साथ विचार-विमर्श कर “नो बाइक मार्ग” निर्धारित किए जाएंगे, जो केवल पैदल यात्रियों के लिए आरक्षित रहेंगे। हल्द्वानी में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन लगभग पूरा हो चुका है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बिना सत्यापन के संचालन कर रहे चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग, और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ वाहन सीज और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने जैसे कदम उठाए जाएंगे बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण संस्था एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग को गड्ढा मुक्त सड़कों और रोड सेफ्टी उपायों को शीघ्रता से लागू करने के निर्देश दिए। स्कूलों के आसपास स्पीड ब्रेकर लगाने की योजना पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से स्कूलों की सूची मंगवाकर स्पीड ब्रेकर लगाने का कार्य शुरू करने के आदेश दिए। सड़क डिवाइडरों के बीच अनियोजित कट ऑफ से हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए, उन्होंने एक विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए। यह टीम तय करेगी कि सड़क पर कहां कट ऑफ जरूरी हैं और वहां सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे बैठक में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, एनएच और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों से समन्वय बनाकर सड़क सुरक्षा सुधारने के निर्देश दिए।