दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
हल्द्वानी नगर निगम चुनाव वार्ड 43 से भाजपा से पार्षद प्रत्याशी पंकज चुफाल बने जनता की पहली पसंद मिल रहा अपार समर्थन आज दिनांक 17 जनवरी 2025 को उत्तराखंड की प्रसिद्ध गायिका खुशी जोशी और गायक गोविन्द दिगारी जी द्वारा वार्ड 43 के सत्या बिहार में बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी पंकज चुफाल जी के पक्ष में एक सभा का आयोजन किया, जिसमें भारी संख्या मे स्थानीय लोग उपस्थिति हुऐ और स्थानीय समस्याओं के बारे में अवगत कराया और उनका समाधान के लिए सुझाव भी दिये। उसके बाद पंकज चुफाल जी ने अपने पिछले कार्यकाल में किए गए सभी विकास कार्यों जैसे गलियों की सड़कों का निर्माण, सत्या बिहार में ट्यूबवेल का निर्माण, स्ट्रीट लाइटे लगवाना, पुलिया का निर्माण, वासुदेवपुरम में पार्क का निर्माण व सौंदर्यकरण, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन तथा कोरोना काल में किए हुऐ कार्यों के बारे में बताया तथा भविष्य में अपने वार्ड में होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा बताई, उन्होनें विश्वास जताया कि यदि उनको एक बार फिर से जनता का आशिर्वाद मिला तो अगले 5 सालों में अपने इस वार्ड को उत्तराखंड का सबसे सुंदर और अग्रणीय व विकसित वार्ड बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे।आज की इस चुनावी सभा में खुशी जोशी, गोविन्द दिगारी, किशोर सिंह, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, गणेश सिंह जीना, इंदर सिंह नयाल, दयाकिशन भट्ट, विनोद मिश्रा, दीप चन्द्र भट्ट, शेखर पांडे, प्रमोद बिष्ट, मनोहर सिंह बिष्ट, राम दत्त गहतोड़ी, शोभा नेगी, राजेश्वरी मेहरा, कनिका चुफाल, स्वाति वर्मा तथा अन्य लोग मौजूद रहे।
