दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई बनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से गौलापुल तक की सड़क अब आज से हल्के वाहनों के लिए खोल दी जाएगी। लंबे समय से बंद इस मार्ग को लेकर स्थानीय लोगों और यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। एसडीएम राहुल शाह ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों के साथ सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया और मरम्मत कार्य की प्रगति की जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि मानसून के दौरान सड़क पर कई जगह गड्ढे और दरारें पड़ने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एहतियातन इस मार्ग को भारी वाहनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया था। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद अब हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग को अनुमति दी जा रही है, जबकि भारी वाहनों की रोक के लिए बैरियर लगाए गए हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रत्युष कुमार ने बताया कि मानसून में हुए भारी नुकसान को देखते हुए चोरगलियां रोड से गोला पुल तक के क्षतिग्रस्त मार्ग को राज्य योजना के अंतर्गत एक्स्ट्रा वाइडनिंग के साथ मरम्मत की स्वीकृति मिली थी। वर्तमान में कच्चे स्तर पर निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है और जैसे ही बारिश का दौर पूरी तरह थमेगा, पक्का निर्माण कार्य भी किया जाएगा।

