हल्द्वानी: अखिल एकता उद्योग व्यापार मण्डल ने की कोलकाता के बलात्कारियों को फांसी देने की मांग

Spread the love

दीपक अधिकारी

 

आज अखिल एकता उद्योग व्यापार मण्डल ने पश्चिम बंगाल कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए क्रूरतापूर्वक बलात्कार एवं हत्या में शामिल दोषियों को कठोरतम दंड की माॅग की।इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिल एकता उद्योग व्यापार मण्डल इस जघन्य अपराध की घोर निंदा करता है। अकेले तो उद्योग व्यापार मंडल संपूर्ण भारत संगठन के समस्त पदाधिकारी आप से विनम्रतापूर्वक गुहार करते हैं कि देश की बेटी के साथ हुए इस जघन्य अपराध में लिप्त दोषियों को कठोरतम सज़ा दी जाय। जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो व यह दंड भविष्य के लिये एक नज़ीर बने। उन्होंने एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी को सौपा।इस दौरान कुमाऊं मंडल अध्यक्ष भुवन भट्ट व शहर अध्यक्ष डिंपल पाण्डे दिगम्बर भोजक, प्रदेश सह प्रभारी अतुल गुप्ता, उपाध्यक्ष अनुज कान्त अग्रवाल, प्रदेश सचिव संजय त्यागी, महामंत्री परविंदर नागपाल,जिला उपाध्यक्ष चंदन बिष्ट, कैलाश बिष्ट, दीपक बिष्ट, घनश्याम कृष्ण रूबाली, दीपक जोशी, अजय डंगवाल, राजकुमार आंनद, उमेश राणा, दीपक मैहरा,शानू भाई,गौरव लव बक्सी, इकबाल हुसैन, ललित सुगडा, राजीव अग्रवाल,नगर अध्यक्ष मेघा जोशी, ज्योति अवस्थी,मंजू साह, काजल खत्री, बेबी गोयल, जिला प्रभारी योगिता बनौला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *