दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 3 शीशमहल , वार्ड 34 कृष्णाविहार , वार्ड 16 रेलवे बाजार एवं वार्ड 27 अम्बेडकर नगर गांधीनगर में जन संपर्क एवं नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्यों के लिए आगामी 23 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर मुहर लगाने को कहा । भीषण ठंड के बावजूद भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट का आज मंगलवार का दिन भी प्रातः 5 बजे बजरंग बली की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ जिसके बाद कार्यकर्ता एवं वरिष्ठजनों से मुलाकात का सिलसिला चला , सबसे पहले निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला एवं कार्यकर्ताओं के साथ शीशमहल हनुमान मंदिर क्षेत्र में पहुंचकर जन संपर्क किया जहां पर स्थानीय जनता का आपार समर्थन पाकर मेयर प्रत्याशी गदगद दिखाई दिए । कृष्णा बिहार क्षेत्र में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए गजराज सिंह बिष्ट ने हल्द्वानी तहसील परिसर में नमो भवन निर्माण को अपनी प्राथमिका बताते हुए कहा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा बनाए गए अलग राज्य उत्तराखंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नित नए आयाम स्थापित कर संवारने का काम कर रहे हैं । गजराज सिंह बिष्ट ने सभा में मौजूद मातृशक्ति का धन्यवाद करते हुए कहा उत्तराखंड राज्य आंदोलन मे मातृशक्ति के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता कैसे मातृशक्ति पुलिस प्रशासन से आंदोलनकारियों की रक्षा के लिए सामने आ जाती थी , हाथों में मशालें लेकर सड़कों पर निकल कर अपने घर गृहस्थी के कामों के साथ समझौता कर अलग राज्य की लड़ाई मातृशक्ति ने लड़ी है , गजराज बिष्ट ने कहा चिन्हित राज्य आंदोलनकारी सरकार की परिभाषा से आंदोलनकारी हैं जबकि उनकी नजर में उत्तराखंड राज्य का प्रत्येक निवासी आंदोलनकारी है उस समय जिस तरह बच्चे ,बड़े बुजुर्ग ,माताएं बहिनें सड़कों पर उतर आई थीं उस समय कोई सख्श राज्य आंदोलन से अछूता नहीं था । राज्य के हर नागरिक का योगदान राज्य निर्माण में है । भारतीय जनता पार्टी की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने ही ने राज्य आंदोलनकारियों एवं उनके आश्रितों के सम्मान की रक्षा सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देकर की है । मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व एवं उसके मेयर प्रत्याशी एन चुनाव के वक्त सनातनी हो जाते हैं । आनन फानन में चुनाव प्रचार के दौरान धर्म कर्म के काम करके सनातनियों के प्रति श्रद्धा का दिखावा कर चुनावी लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं । भाषणों में कहते फिर रहे हैं जमरानी बांध के लिए उन्होंने संघर्ष किया , गजराज सिंह बिष्ट ने कहा वर्षों पहले उनके छात्रजीवन में जमरानी बांध निर्माण के लिए पहला आंदोलन उन्होंने विधायक बंशीधर भगत का देखा जिसमें समूचे तराई क्षेत्र के किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी क्षेत्र के समस्त 20 ट्रैक्टर रैली में पहुंचे थे , तब से लेकर आज जब जमरानी बांध निर्माण प्रगति पर है यह सब कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा ही किए गए हैं , केंद्र में दशकों तक कांग्रेस की सरकारें रही तक क्यों नहीं जमरानी बांध निर्माण को स्वीकृति मिली , आज विधायक बंशीधर भगत , सांसद अजय भट्ट एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से नरेंद्र मोदी सरकार ने जमरानी बांध निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है तो कहते फिर रहे हैं जमरानी बांध निर्माण के लिए उन्होंने संघर्ष किया । कांग्रेस पार्टी ने जनहित के मुद्दों पर राजनीति के सिवाय कभी कुछ नहीं किया इसीलिए आज कांग्रेस पार्टी रसातल पर है अब कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कहने लगे हैं भाजपा उनके कार्यकर्ताओं को तोड़ने का काम करती है जबकि कांग्रेस पार्टी अपनी प्रामाणिकता को कायम नही रख पा रही है जिसके कारण वह अपने पतन की ओर है । ऐसे में इनके दल के साथ कौन रहना चाहेगा ईमानदारी से समाजसेवा करने वाला हर जनसेवक भाजपा की ओर रुख कर रहा है मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने नुक्कड़ सभा में मौजूद स्थानीय जनता से आगामी 23 जनवरी को नगर निगम चुनावों में कमल के फूल चुनाव चिन्ह पर मुहर लगा कर हल्द्वानी नगर निगम के विकास की कहानी लिखने की अपील करते हुए अपनी अगली जन सभा की ओर निकल पड़े । इस दौरान जिला महामंत्री नवीन भट्ट , निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला ,खीमा शर्मा , मोहन पाल , भुवन जोशी ,रेनू अधिकारी किशोर जोशी ,ललित नेगी , योगेश रजवार , कमल पांडे , विनोद मेहरा , लाखन निगल्टिया , गणेश पंत , प्रकाश गजरौला , चंदन आर्या ,ममता जोशी , प्रियंका लोहनी , दीक्षा कांडपाल समेत स्थानीय क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।