दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित कर रहे थे। पुलिस ने सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया है जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को पुलिस टीम सिडकुल क्षेत्र के नवोदय नगर में गश्त कर रही थी। इसी बीच यहां और आसपास के इलाकों में कुछ लोग साधु के भेष में घूमते दिखाई दिए। ये लोग तंत्र-मंत्र, जादू-टोना आदि दिखाकर श्रद्धालुओं को भ्रमित कर रहे थे। ऐसे में आसपास भीड़भाड़ जमा हो रही थी। तब पुलिस ने इन सभी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनका शांतिभंग में चालान कर दिया है।



