पिथौरागढ़: 44 साल की महिला को भगा ले आया 22 साल का युवक, नाराज पिता ने कर दी महिला की हत्या

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

पिथौरागढ़। तहसील बेरीनाग के राजस्व क्षेत्र कालासिला में बहू की गुमशुदगी से शुरू हुआ मामला अब हत्या में बदल गया है। बता दे कि सितम्बर बहादुर राम, निवासी दङमेत कमदिना, ने अपनी बहू सुनीता देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पटवारी क्षेत्र कालसिला में दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया मामला विवेचना नियमित पुलिस को हस्तांतरित हुई। एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन तथा सीओ बेरीनाग गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में जारी जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ जांच में पाया गया कि सुनीता देवी को विजय प्रसाद, निवासी ग्राम किसमिला, थाना कपकोट (जिला बागेश्वर), ने शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर पहले भी कई बार अपने साथ ले गया था जांच आगे बढ़ने पर यह तथ्य सामने आया कि इसी घटनाक्रम से नाराज होकर विजय प्रसाद के परिजनों ने आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए सुनीता देवी को रामगंगा नदी में फेंककर हत्या कर दी।एसएचओ बेरीनाग नरेश कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विवेचना के आधार पर मुकदमे में धारा में वृद्धि करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों की निशानदेही पर रामगंगा नदी से सुनीता देवी का बैग, फोटो, एक स्वेटर और दुपट्टा बरामद किया गया, हालांकि शव अभी तक नहीं मिल पाया है। आरोपी विजय प्रसाद (उम्र 22 वर्ष), रमेश राम (उम्र 42 वर्ष), हरीश राम (उम्र 43 वर्ष), बलवंत राम (उम्र 45 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपी न्यायालय में पेश किए, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *