

दीपक अधिकारी

काशीपुर। ऊधम सिंह नगर जनपद में नशे के खिलाफ पुलिस की सख्ती रंग ला रही है। नशामुक्त उत्तराखंड का लक्ष्य लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में ऊधम सिंह नगर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में काशीपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 306 ग्राम स्मैक के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए आंकी गई है।पुलिस ने डिज़ाइन सेंटर के पास से संदिग्ध अवस्था में एक स्कूटी सवार को रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी मोहसिन, निवासी मौहल्ला अली खां, काशीपुर, ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक बरेली निवासी रिफाकत से लाता था और काशीपुर में छोटी-छोटी मात्रा में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं और वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी और उसके परिवार ने स्मैक के कारोबार से काफी संपत्ति अर्जित की है। पुलिस इस संबंध में गहराई से जांच कर रही है और आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर अन्य तस्करों पर कार्रवाई की तैयारी है।




