

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी
हल्द्वानी में श्रीराम भक्त सेवा समिति द्वारा रामनवमी के शुभ अवसर पर इस साल भी भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर समिति द्वारा एक प्रेस वार्ता रामपुर रोड चौराहे स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में आयोजित की गई, जिसमें आयोजन की रूपरेखा साझा की गई। वहीं समिति के अध्यक्ष रक्षित सिंह चीलवाल और उपाध्यक्ष प्रणय बाली ने जानकारी दी कि शोभायात्रा 6 अप्रैल को दोपहर 3 बजे रामलीला मैदान से प्रारंभ होगी। यात्रा का मार्ग कोतवाली तिकोनिया, रोडवेज, रेलवे बाजार, मीरा मार्ग, सिंधी चौराहा, कालाढूंगी चौराहा, ओके होटल होते हुए दोबारा रामलीला मैदान पर जाकर संपन्न होगी। वहीं शोभायात्रा में कई प्रकार की आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी, जो नगरवासियों का मन मोह लेंगी। साथ ही प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को धार्मिक अनुभूति के साथ सेवा भाव का अनुभव भी मिलेगा।
इस दौरान अध्यक्ष रक्षित सिंह चीलवाल ने नगरवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक आयोजन में भाग लें और अपनी आस्था और संस्कृति को मजबूत करें। ।




