दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
बागेश्वर जिले में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें भू-धंसाव के कारण पिता-पुत्र की मौत हो गई। यह हादसा राजस्व पुलिस क्षेत्र जखेड़ा में हुआ, जहां घर के पीछे की नाली की सफाई और इसे चौड़ा करने का काम चल रहा था। काम के दौरान अचानक भू-धंसाव हुआ, जिससे मलबा गिर गया।मलबे में दबने से पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य श्रमिक बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाव कार्य किया। राजस्व पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर उन्हें परिजनों को सौंप दिया। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की लाहुरघाटी के कालारौ-बैगांव निवासी प्रेम सिंह (50) अपने मकान के पीछे की नाली की सफाई करवा रहे थे। इस कार्य में उनके साथ उनका पुत्र दर्शन सिंह (23) और तीन अन्य श्रमिक, गोपाल प्रसाद (पुत्र बिशन राम), विनोद कुमार (पुत्र हिम्मत राम), और पान सिंह (पुत्र जेठा सिंह) भी शामिल थे।काम के दौरान अचानक भू-धंसाव हुआ, जिससे मलबा गिर पड़ा। इस हादसे में प्रेम सिंह और उनके पुत्र दर्शन सिंह मलबे में दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि, अन्य तीन श्रमिक समय रहते मलबे से बच निकलने में सफल रहे। घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में दबे पिता-पुत्र के शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिए गए।