उत्तराखंड: सरेराह दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या,अस्पताल लेकर पहुंचे दोस्त,मौत के बाद भागे

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

युवक को गोली लगने की सूचना से अफरा तफरी मच गई। युवक को उसके साथ के लोग अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत की खबर सुनकर भाग निकले मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद से सामने आया है जहां कनखल थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर देने की घटना से सनसनी फैल गई। घायल अवस्था में युवक को उसके दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे और डॉक्टरों के मृत घोषित करते ही वहां से फरार हो गए घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी ने अधीनस्थों के साथ अस्पताल पहुंचकर जायजा लिया। माना जा रहा है कि दोस्तों के बीच ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा और गोली चला दी गई। फिलहाल पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात करीब पौने आठ बजे दो युवकों ने सुमित चौधरी उर्फ पंछी (18) पुत्र पवन निवासी दयाल एनक्लेव जमालपुर कलां थाना कनखल को कालोनी के ही पार्क में बुलाया। आरोप है कि पार्क में सुमित को गोली मार दी गई। इसके बाद सुमित के साथी मौके पर पहुंचे और उसे घायल अवस्था में भूमानंद अस्पताल में ले गए।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह पता चलते ही सुमित के दोस्त भी अस्पताल से भाग निकले। अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ज्वालापुर और कनखल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि गोली सुमित के बाईं तरफ चेस्ट में लगी है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। परिवार मूल से रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है।पिछले कुछ साल से कनखल क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस टीमें जांच में जुटी हैं। किन परिस्थितियों में गोली लगी है या मारी गई इसकी जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया युवकों के आपसी ग्रुप से पूरा मामला जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *