हाई टेंशन लाइन पर गिरा 170 फीट का ताजिया: बड़ा हादसा टला मची अफरा तफरी-VIDEO

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

प्रशासन की तमाम चेतावनियों के बाद भी जुलूस में 50 फिट से ऊंचे ताजिए भी शामिल रहें 170 फिट ऊंचा ताजिया उठाते समय संतुलन बिगड़ने से 11 हजार की बिजली लाइन पर जा गिरा।गनीमत रही बिजली सप्लाई बंद थी। इससे बड़ा हादसा टल गया। ताजिया हाईटेंशन लाइन पर गिरते ही मेले में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तैनात पुलिस ने स्थिति को काबू में किया। ताजियादार अशफाक ने बताया कि ताजिया उठाने के दौरान हाथ फिसल जाने से हादसा हुआ है। इस घटना ने शासन से जारी 15 फिट से अधिक ऊंचाई के ताजिए न होने की जारी गाइडलाइन ने पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।लखीमपुर खीरी के बनवारीपुर में आयोजित ताजिया मेले में रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक बड़ा हादसा टल गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के कर्बला मैदान में यह वाकया हुआ। मेले में करीब दस हजार से ज्यादा से लोगों की भीड़ थी। ताजिया के तार पर गिरने के बाद कर्बला परिसर में अफरा तफरी मच गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची।बनवारीपुर कर्बला में ताजिया दफन करने का सिलसिला चल रहा था। वहां 10 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ भी मौजूद थी। इस बीच कर्बला परिसर में बलूडीहा गांव का से 170 फीट ऊंचा ताजिया वहां पहुंचा। ताजिया को जोड़कर उठाया जा रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से वह हाईटेंशन लाइन पर पलट गया

इसके बाद वहां पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। हादसे के समय बिजली आपूर्ति बंद होने से कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर तैनात पुलिस बल ने तुरंत स्थिति को काबू में किया। भीड़ को नियंत्रित कर लिया गया।ताजिया के रखवाले अशफाक ने बताया कि उठाने के दौरान ताजिया हाथ से फिसल गया। इसके बाद वह अनियंत्रित होकर बिजली के हाई टेंशन तारों पर गिर गया। हादसे के बाद बिजली के तारों को खोला जा रहा है। जिससे ताजिया को बिजली के तारों से उतर जा सके।हादसे के बाद सूचना मिलने पर मौके पर थाना प्रभारी दीपक तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *