दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
शहर में आए दिन महिलाओं के साथ हो रही अप्रिय घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से प्रशासन ने कमर कस ली है। लगातार ऑटो चालकों द्वारा छेड़खानी करने की खबरों के बाद डीएम ने एक एसओपी जारी करते हुए तय किया है कि ऑटो पर अब उनके रूटों के हिसाब से कलरिंग सहित चालकों का सत्यापन, आइकार्ड, आदि की व्यवस्था की जाएगी। वहीं आरटीओ द्वारा टेंपो की फिटनेस भी जांची जाएगी। आपको बता दें कि यह सब पहले भी कई बार हो चुका है पर कुछ दिन के बाद वही पुराना ढर्रे पर ऑटो शहर में दौड़ते मिलते हैं। देखना होगा कि इस बार किस हद तक इस कवायद को अमलीजामा पहनाया जाता है।