

दीपक अधिकारी


हल्द्वानी
पर्यटन सीज़न में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एसडीएम नवाजिश खलीक के नेतृत्व में चला विशेष अभियान
नैनीताल। पर्यटन नगरी नैनीताल की सड़कों पर यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित बाइक टैक्सी सेवाओं के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलीक के नेतृत्व में शहर भर में विशेष जांच अभियान चलाया गया, जिसके तहत नियमों की अनदेखी कर रही 10 से अधिक बाइक टैक्सियों का मौके पर चालान किया गया। इस अभियान में पुलिस विभाग की टीम भी साथ रही, जिन्होंने मोटर वाहन अधिनियम के तहत आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि नैनीताल एक संवेदनशील पर्यटन क्षेत्र है, और यहां ट्रैफिक व्यवस्था की अनदेखी पर्यटकों की सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है। इसलिए नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी वाहन को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन की इस मुहिम का उद्देश्य न केवल यातायात को सुचारू बनाना है, बल्कि अवैध रूप से चलने वाले वाहनों पर अंकुश लगाकर पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को एक सुरक्षित व सुविधाजनक परिवहन वातावरण उपलब्ध कराना भी है। एसडीएम ने यह भी संकेत दिया कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और नियमों की अनदेखी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।




