उत्तराखंड हल्द्वानी: कुसुमखेड़ा कमलुवागांजा रोड पर अतिक्रमण पर की जा रही कार्रवाई को लेकर sbm से मिले क्षेत्र के लोग

Spread the love

दीपक अधिकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी: कुसुमखेड़ा कमलुवागांजा रोड पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हेतु भवनों की नपाई का कार्य किया जा रहा है। जिसे लेकर सोमवार को क्षेत्रीय पार्षद धीरज पांडे के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग एसडीएम राहुल शाह से मिले। लोगों ने बताया कि वर्तमान में हल्द्वानी प्रशासन द्वारा भूमि की नापजोख हेतु क्या पैरामीटर अपनाया जा रहा है, जिसकी उन्हें जानकारी नहीं है। लोगों ने बताया कि मुख्य मार्ग से लगते हुए अधिकांश भूमि मालिक अपने भवनों पर पूर्ववत प्रशासन द्वारा दिए गए मानक अर्थात 35 फिट पर नक्शा विधिपूर्वक पास कराकर स्वयं उक्त भूमि पर मकान का निर्माण करवाये हुए हैं। यदि वर्तमान में सरकार अर्थात प्रशासन द्वारा उनकी उक्त भूमि पर चिन्हीकरण कर ध्वस्तीकरण किया जाता है तो सम्बन्धित व्यक्ति को न्यायालय द्वारा प्राप्त अधिकार के अनुसार मुआवजा प्राप्त करने का अधिकार है। उन्होंने मांग की कि प्रशासन नागरिकों को यह अवगत करवाए कि सम्बन्धित व्यक्ति को कितना अतिक्रमण हेतु चिन्हित किया गया है, जिसमें कि समस्त व्यक्तियों को एक लिखित नोटिस देकर अतिक्रमण तोड़ने हेतु समयावधि प्रदान की जाय, जिससे सम्बन्धित व्यक्ति अपने अधिकार के बावत मुआवजा और अन्य प्रयोजनों हेतु न्यायालय में जाकर अपने अधिकार की पैरवी करवा सके। क्षेत्र की जनता को यह अधिकार है कि प्रशासन द्वारा कितना पैरामीटर का मानक अतिक्रमण हेतु बनाया गया है इस बात का उल्लेख आप द्वारा दिये गये नोटिस पर स्पष्ट किया जाय। लोगों ने एसडीएम से अपील की कि प्रशासन द्वारा बलपूर्वक नागरिकों के साथ जोर जबदरस्ती से कोई कार्य ना किया जाए। नागरिकों को उनकी बात रखने के लिए एवं अपने दस्तावेजों को दिखाने का समय दिया जाना चाहिए। लोगों ने प्रशासन से जनता के साथ समन्वय बनाकर करवाई किए जाने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *